Bhringraj tel ke fayde परिच for example भृंगराज-तैल-का-उपयोग कुल (कम्पोजिटी-Compositae)। नाम-लं०- एक्लिप्टा ऐल्बा (Eclipta alba Hassk.) सं० मृङ्गराज (जिससे केश भौरे के समान शोभायमान हों)
स्वरूप
श्वेत जाति का यहाँ वर्णन किया गया है। पीत भृङ्गराज का पुष्प पीतवर्ण होता है। इसे केशराज कहते हैं। इसका लैटिन नाम Wedella chinensis Merrill है।पुष्प और फल मार्च से सितम्बर तक लगते हैं। कुछ लोग श्वेत भृङ्गराज को ही फलावस्था में नील कहते हैं।
उत्पत्तिस्थान for example –
यह समस्त भारतवर्ष के जलप्राय स्थानों में होता है।
रासायनिक संघटन- Bhringraj tel ke fayde
इसमें प्रचुर मात्रा में राल और एक्लिप्टिन (Eclip-tine) नामक क्षाराभ होता है। Wedelolactone नामक तत्त्व भी पाया गया है। पीत भृङ्गराज में भी यह तत्त्व होता है
भृंगराज-तैल-का-उपयोग Bhringraj tel ke fayde in detail
- शोथहर,
- वेदनास्थापन,
- व्रणशोधन,
- व्रणरोपण,
- सवर्गीकरण और चक्षुष्य है।
- सर्वोपरि यह केशवर्धन और रञ्जन है।
- यह अनेक चर्मरोगों में यथा कुष्ठ, किलास, शीतपित्त, क्षुद्ररोग आदि में उपयोगी है।
भृंगराज तेल से बढ़ते हैं बाल in detail
आयुर्वेद में भृंगराज तेल को केशराज कहा जाता है यानी बालों का राजा। इसे बालों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। भृंगराज तेल बाल बढ़ाने के साथ ही उन्हें जड़ों से मजबूत बनाता है। यह स्कैल्प में रक्त संचार को बेहतर बनाता है जिससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं। भृंगराज तेल हेयर फॉलिकल्स को सक्रिय करता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं।
डैंड्रफ से छुटकारा पाएं Bhringraj tel ke fayde for example
भृंगराज तेल स्कैल्प का रूखापन दूर कर उसे स्वस्थ बनाता है। डैंड्रफ और पपड़ीदार त्वचा से बाल तेजी से झड़ते हैं। ऐसे में भृंगराज तेल लगाना फायदेमंद होता है। ये तेल गाढ़ा होता है और आसानी से स्कैल्प के अंदर तक चला जाता है, जिससे स्कैल्प का रूखापन दूर होता है, डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है और बाल मजबूत बनते हैं। भृंगराज तेल के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण हेयर फॉलिकल्स की सूजन कम करते हैं।
प्रयोज्य अंग– in detail
पञ्चांग, बीज । मात्रा स्वरस ५-१० मि. लि.उबालने से इसका गुण नष्ट हो जाता है अतः स्वरस का ही प्रयोग करना चाहिये ।
विशिष्ट योग for example-भूङ्गराज तेल, षड़बिन्दु तैल, भूङ्गराजादि चूर्ण, भृङ्गराजघृत
for Consultation Dr. Abhishek Shukla click here
For more information for example:-